बड़े हो गए उम्र से, बाल हो गए सफेद।
दिल तो तिल जैसे बडो, माने खुद को जेठ।।
सबको भला बुरा कहें, ज्ञान देत हैं पेल।
कोई जब आइना दिखाए, मुंह लेवे तब फेर।।
हम कहें सब साच हैं, हमको हक़ है सारा।
तुम छोटे, कुछ हक़ नहीं, जों है सब है म्हारा।।
जेठ हुए, सब हक़ मिले, उसका कोई ना अंत।
छोटे बस चुप चाप रहें, बड़ भले बोले अनंत।।
यादें हमारी तुम्हारी
वो लम्हे जाने कहां गए,
जब आंखो में सपने होते थे।
आंखों में खुमारी होती थी,
हर पहर सुनहरे होते थे।
जब दिल भी हमारा जिन्दा था,
धड़कन में सरगम बजती थी।
करवट करवट, सिलवट सिलवट,
यादों की गवाही देते थे।
सारी दुनिया जब सोती थी,
हम भोर तलक जागे रहते।
कुछ बात तुम्हारी होती थी,
बस याद तुम्हारी होती थी।
सोचा था वक्त भी थम जाए,
हम ख्वाब वही जीते जाएं।
पर कहां गए सपने सारे,
अब कहां गई बातें सारी।
हम दुनियादारी में व्यस्त हुए,
तुम ख्वाब दफ़न करने हो लगे।
अब कहां हमीं हम ही हैं बचे,
अब कहां हमारी बात रही।
जाने क्यों ऐसा लगता है,
हम हम ना रहे , तुम तुम ना रहे।
-(भ्रमर)
उधार सी जिंदगी
जिंदगी उधार सी क्यों लगती है, जी लिए, अब बस चुकाने में लगे हैं। -(भ्रमर)
प्रदुषण
कभी भोर की, शाम की, कुहरे वाली ठंड होती थी।
अब कुहरे से भरी दुपहरी भी है,
अफसोस ठंड नहीं,धूल भरी होती है।
-(भ्रमर)
अधूरी नज्म
अधूरी नज्म, अनकही गज़ल सी जिंदगी ,
अब कहें किससे , सुनाए किसको।
-(भ्रमर)
सीसे के घर
घरों में इंट नहीं, सीसे के दीवार हैं बनने लगे,
रिश्तों में भी नज़ाकत है बढ़ी,
जल्दी से बिखरने वो लगे।
-(भ्रमर)
रूठना मनाना
अब किसी के पास मनाने का वक्त कहां,
पर रूठ हर बात पर सब जाते हैं।
जज़्बात सिमट गए हैं जमाने के,
शिकायतें भर के हैं, वही उगल दिए जाते हैं।
कोई क्या सोचेगा, अब ये भी लिहाज़ कहां,
मैं के आगे, सब लोग झुके जाते हैं।
-(भ्रमर)
कोशिश
चलो सोने की जुगत करते हैं,
यादों के ख्वाब कुछ जीते है।
डायरी के पीले पन्नों को,
अब सहेज कर फिर रखते हैं।
सुबह फिर से खो जाना है,
रात खुद से चलो मिलते हैं।
-(भ्रमर)
कपास
कपास के फूल बिखर जाएं तो कुछ भी नहीं,
सिमट जाएं, गूंथ जाएं तो धागे बनते हैं।
धागा भी अकेला आसानी से टूट जाता है,
सुई में पड़ कर दोहरा दें, तो जोड़ देते हैं।
- (भ्रमर)
डायरी
मेरी डायरी ने कहा मुझसे,
ख्वाब देखना तो तुमने छोड़ ही दिया,
पत्थर से क्यों हो गए हो तुम।
यूं तो पहले भी रात जागते थे रहे,
अब कोई आंखों में क्यों नहीं बसता।
दिल की धड़कन क्यों मशीन सी हुई,
अब किसी के नाम को नहीं जपता।
चलो माना कोई अब हमसफर न रहा,
मंजिलों की दुश्वारियां से मगर हार क्यों माना।
अजनबी से क्यों हो गए हो तुम।
सच ये है कि दिल की अब कोई कहां सुनता,
तभी कहता हूं मैं हूं ना, मेरे पास चले आना।
जो कहोगे, दिल की बात, सब तुम्हारे मैं समझ लूंगा,
कहूंगा कुछ नहीं, जज्बात सारे पन्नों मे समेट लूंगा।
- (भ्रमर)