कोशिश

चलो सोने की जुगत करते हैं,
यादों के ख्वाब कुछ जीते है।
डायरी के पीले पन्नों को,
अब सहेज कर फिर रखते हैं।
सुबह फिर से खो जाना है,
रात खुद से चलो मिलते हैं।
-(भ्रमर)

कपास

कपास के फूल बिखर जाएं तो कुछ भी नहीं,
सिमट जाएं, गूंथ जाएं तो धागे बनते हैं।
धागा भी अकेला आसानी से टूट जाता है,
सुई में पड़ कर दोहरा दें, तो जोड़ देते हैं।
- (भ्रमर)

डायरी

मेरी डायरी ने कहा मुझसे,
ख्वाब देखना तो तुमने छोड़ ही दिया,
पत्थर से क्यों हो गए हो तुम।
यूं तो पहले भी रात जागते थे रहे,
अब कोई आंखों में क्यों नहीं बसता।
दिल की धड़कन क्यों मशीन सी हुई,
अब किसी के नाम को नहीं जपता।
चलो माना कोई अब हमसफर न रहा,
मंजिलों की दुश्वारियां से मगर हार क्यों माना।
अजनबी से क्यों हो गए हो तुम।
सच ये है कि दिल की अब कोई कहां सुनता,
तभी कहता हूं मैं हूं ना, मेरे पास चले आना।
जो कहोगे, दिल की बात, सब तुम्हारे मैं समझ लूंगा,
कहूंगा कुछ नहीं, जज्बात सारे पन्नों मे समेट लूंगा।
- (भ्रमर)