मेरे होने ना होने से क्या किसे फर्क पड़ जाएगा,
कुछ समय याद करेंगे सब, फिर सब धूमिल पड़ जाएगा।
मैं आया क्या था लेकर, कुछ संबंधों की डोरी तो,
समय ने फिर कुछ जोड़ दिए पर राख में सब मिल जाएगा।
किसको मैंने अपना माना, किससे मेरा नाता टूटा,
इस पर क्या रोना धोना है सब यहीं खत्म हो जाएगा।
स्वर्ग यहीं है, नर्क यहीं पर, कर्मो का हिसाब यहीं होगा,
मैं लाख जतन चाहे कर लूं, जो होना है हो जाएगा।
बात कहूं दिल की जो अगर, चाहा मैंने अच्छा ही है,
यश - अपयश का सोचा तो नहीं, जो होगा देखा जायेगा।
मेरे जाने पर रोना मत, हंस लेना थोड़ा ज्यादा भले,
रोने धोने से भ्रमर भला वापस थोड़े ही आयेगा।
सच कहता हूं, सब मिथ्या है, जीवन सारा ये झूठा है,
एक मौत ही है सच् घटना है, समय से जो हो जाएगा।
ये समय से ही होना होगा, जो गया ना वापस आयेगा,
जो गया ना वापस आयेगा।।।।
-------- (भ्रमर)